मानकों के विपरित बरसात के बीच खदान में ब्लास्टिंग में दो लोग बुरी तरह से घायल- सूत्र।
(रिपोर्ट- नेहा सिंह/क्राइम रिपोर्टर/सोनभद्र)
सोनभद्र। खदान में ब्लास्टिंग के दौरान हादसे में दो घायल। पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सुकृत चौकी क्षेत्र का है जहां चौकी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर यह खदान है जहां ब्लास्टिंग के दौरान दो मजदूर बूरी तरह से घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में डब्लू पुत्र सोबरन निवासी सेमरिहवा दलित बस्ती (उम्र लगभग 35 वर्ष) की एक हांथ उड़ गया तो वहीं आंखों में गंभीर चोटें आईं वहीं अनूप केसरी पुत्र मोहन केसरी (उम्र 40 वर्ष) निवासी सुकृत चट्टी के दोनों हाथ उड़ गए। खबर लगने तक अभी यह जानकारी प्राप्त नहीं सकी थी कि घायलों को कहां भर्ती कराया गया। हालांकि क्षेत्र में चर्चा में यह बात सामने आ रही है कि घायलों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। लेकिन इस पूरे मामले की जानकारी दबाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
उक्त हादसे के बाद एक साथ कई सवाल क्षेत्रीय प्रशासन और संबंधित विभाग और जिले के आला अधिकारियों के सामने खड़े हो गए हैं - उस खनन क्षेत्र में जहां यह घटनाक्रम हुआ है वहां मानक के विपरित ब्लास्टिंग कैसे हो रही थी ? जबकि महज कुछ ही दूरी पर सुकृत पुलिस चौकी भी है ? इतने बड़े पैमाने पर खनन कार्य कहीं अधिकारियों की मेहरबानी से तो नहीं संचालित हो रहा था ? बरसात के बीच ब्लास्टिंग का परमीशन कौन दिया ? जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में अभी खनन कार्य पर विराम चल रहा है।
हालांकि इस हादसे से घटना स्थल क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।



0 टिप्पणियाँ